पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना व चौकियों में चला स्वच्छता अभियान - Discovery Times

Breaking

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना व चौकियों में चला स्वच्छता अभियान


कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल ने गत दिवस सभी प्रबंधक थाना व चौकी इन्चार्जों की मीटिंग ली गई थी| उन्होंने सभी प्रबंधक थाना व चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिए थे कि उनके थाना में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये| किसी भी थाना/चौकी या सेल में अगर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी| सभी थाना/चौकियों में हर सप्ताह रविवार के दिन सफाई करवाई जाए| जिनके निर्देशानुसार सभी थाना व चौकियों तैनात सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया| इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों ने श्रमदान करके अपने आस-पास के एरिया में सफाई के साथ-साथ अपने रिकॉर्ड की भी सफाई की| सभी प्रबंधक मौका पर हाजिर रहे|



SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...