मारपीट व जान से मारने की धमकी देनें के आरोप में दो गिरफ्तार |
थाना कृष्णा गेट पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | थाना कृष्णा गेट पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपी कमलजीत पुत्र गुलशन कुमार व अजय पुत्र परमजीत वासियान भौर सईदा पेहवा को गिरफ्तार कर लिया है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2020 को नितेश शर्मा पुत्र राजीव कुमार वासी खेड़ी ब्राह्मण में थाना कृष्णा गेट में दी अपनी शिकायत में बताया कि अजय वासी चनारथल कॉलोनी व अन्य 15/16 लोगों ने उस पर हमला कर दिया तथा मारपीट करके उसको जाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया | जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी थी | मामले की जांच करते हुए उपनिरीक्षक सुभाष चन्द व हवलदार नरेश कुमार की टीम ने कमलजीत पुत्र गुलशन कुमार व अजय पुत्र परमजीत वासियान भौर सेदां पेहवा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया | जांच जारी है |