थाना सदर थानेसर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार | थाना सदर थानेसर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में देविन्द्र सिंह पुत्र सविन्द्र सिंह वासी शिमला पुरी लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी|
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राम कुमार पुत्र रूपराम वासी झिंवरहेडी हसनपुर तहसील थानेसर ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को दी अपनी शिकायत में बताया कि | जिसकी शिकायत की जाँच उपरांत 23 जून 2020 को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश को सौंपी गई | उसने बताया की आरोपी देविन्द्र सिंह पुत्र सविन्द्र सिंह वासी शिमला पुरी लुधियाना (पंजाब) द्वारा उसको कनाडा भेजने के लिए 1,50,000/-रूपये की राशि ली थी | आरोपी ने यह रकम दिनांक 10 जनवरी 2020 को वापिस करनी थी। परन्तु आरोपी ने यह राशि वापिस नहीं की | आप चैक पर आगे कोई कार्यवाही मत करना वह उसको नकद ही 2 लाख रूपये दे देगा । जब उसके दिए हुए चैक की मियाद निकल गई तो आरोपी ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। आरोपी उसके पैसे मांगने पर पहले तो लारे बाजी करके टालता रहा और अब पैसे वापिस लौटाने से साफ इंकार कर दिया| उसको धमकी दी कि दुबारा कभी उसके पास पैसे मांगने के लिए आया तो उसे जान से मार देगा या किसी झूठे केस में फंसा देगा। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी | जिसकी जाँच करते हुए सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश व हवलदार दिनेश कुमार की टीम ने गत दिवस आरोपी को लुधियाना से काबू करके गिरफ्तार कर लिया| जिसको माननीय अदालत में पेश करके आगामी जाँच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया |