बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार | थाना बाबैन पुलिस ने बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चार आरोपी रॉकी पुत्र कश्मीरी लाल, कश्मीरी लाल पुत्र तरलोक चंदा, संदीप कुमार पुत्र रणदीप सिंह व विकास कुमार पुत्र रामपाल वासियान खैरी को गिरफ्तार कर लिया | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2020 को विक्रम पुत्र हाकम सिहं वासी गावं मंगौली जाटान थाना बाबैन कुरुक्षेत्र ने थाना बाबैन में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह बिजली विभाग नौकरी करता है | दिनाकं 24.09.2020 को वह और तीन अन्य कर्मचारी गावं बरगट शाहपुर से बाबैन रोड पर बिजली की लाईन ठीक करने के लिए गये थे जो मेरे उपरोक्त साथी लाईन ठीक कर रहे थे और वह सडक के साथ खडे पेड जो उपर बिजली की तारों से लग रहे थे उन पेडो की ऊपर से कटाई कर रहा था | सडक के किनारे पर एक व्यक्ति व एक औरत एक गाडी के पास खड़े थे | पेडो की कटाई करते समय उसने उस व्यक्ति को कहा कि आप साईड मे हो जावो और अपनी गाडी को भी साईड मे खडा कर दो तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करने लगा | उसकी आवाज सुनकर मेरे साथ काम कर रहे अन्य साथी भी वहां आ गये जिन्होंने उस व्यक्ति को मौका से समझा बुझाकर भेज दिया | उसके पश्चात वह सभी यहां से काम करके बरगट जाटान रोड पर लाईन ठीक करने चले गये | जब वह काम कर रहे थे तो जिस व्यक्ति के साथ उसकी कहा सुनी हुई थी दो मोटरसाकिलो पर अपने साथ 4-5 लडके और लेकर बरगट जाटान रोड पर आ गया | जिनके हाथो मे डन्डे बिन्डे थे | उस व्यक्ति ने अपने हाथ मे पकडा डन्डा उसके दाहिने कन्धे पर मारा और उसके साथीयो ने भी उसके साथ मार पीट की | आवाज सुन कर उसके साथी कर्मचारी आये तो सभी अपनी हथियारो सहित मौका से भाग गये और जाते-जाते धमकी दी कि अगर दोबारा हमारे से पंगा लिया तो जान से मार देगें | जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई | थाना बाबैन के उपनिरीक्षक बलबीर ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी रॉकी पुत्र कश्मीरी लाल, कश्मीरी लाल पुत्र तरलोक चंदा, संदीप कुमार पुत्र रणदीप सिंह व विकास कुमार पुत्र रामपाल वासियान खैरी को गिरफ्तार लिया | जिनको न्यायलय में पेश करके न्यायलय के आदेशानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी | जांच जारी है |