थाना शाहबाद पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए चार लोगों को काबू करके उनके कब्ज़ा से एक लाख 25 हजार रूपये बरामद किये | यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री राजेश दुग्गल ने दी|
यह जानकारी देते हुए श्री दुग्गल ने बताया कि गत दिवस देर रात प्रबंधक थाना शाहबाद देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक माहि पाल, फूल सिंह, हवलदार रणबीर सिंह,संजू व सुशील की टीम शाहबाद एरिया में गश्त पर थी| पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि हुड्डा पार्क-2 में चार लड़के आईपीएल पर सट्टा लगा रहे हैं| जिन पर तुरंत रेड की जाए तो वह लेपटॉप, मोबाइल फोन तथा मोटी रकम के साथ काबू आ सकते हैं| जिस सुचना पर पुलिस ने हुड्डा पार्क-2 से चार लड़कों को काबू करके उनके लेपटॉप, मोबाइल फोन को काबू करके उसके पास से करीब सवा लाख रूपये बरामद किये| जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोहित पुरी पुत्र इन्द्रजीत वासी उपकार कॉलोनी करनाल,देवेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी रमेश कॉलोनी करनाल, संदीप कुमार पुत्र बीरभान वासी हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी शाहबाद व अर्विश पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी मलहोट पंजाब बताया| जिनके नोटों की गिनती करने पर उनके कब्ज़ा से एक लाख 25 हजार रूपये मिले| जिन्होंने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह आरसी बनाम मुंबई इंडियन आईपीएल पर सट्टा लगा रहे थे| जिनको पुलिस ने काबू करके उनके विरुद्ध थाना शाहबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया| जिनको बाद में पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया|