कुरुक्षेत्र 30 सितम्बर: जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि मंडियों में खरीफ की फसल की आवक शुरु हो चुकी है। इस आवक की खरीद के दौरान मंडियों में काफी भीड़-भाड़ रहती है और आढ़तियों व किसानों के बीच में इस दौरान फसल की अदायगी को लेकर पैसों का लेन-देन होता है, इस दौरान अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा पैसों की छिना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते है। शरारती तत्वों द्वारा कई बार किसानों व आढ़तियों को उकसाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए मंडिय़ों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 अधिकारियों को खरीफ की फसल की खरीद के दौरान डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया जाता है।
जिलाधीश ने जारी आदेशों में अनाज मंडी थानेसर के लिए नायब तहसीलदार थानेसर जयवीर रंगा, अनाज मंडी इस्माईलाबाद व अनाज मंडी ठोल नई व पुरानी के लिए नायब तहसीलदार पिहोवा राजेन्द्र कुमार, अनाज मंडी अजराना कलां व अनाज मंडी पिपली के लिए बीडीपीओ पिपली साहब सिंह, अनाज मंडी लाडवा के लिए तहसीलदार लाडवा हरीश कालड़ा, अनाज मंडी बाबैन के लिए नायब तहसीलदार बाबैन रुपिन्द्र सिंह, अनाज मंडी शाहबाद के लिए तहसीलदार शाहबाद टीआर गौतम, अनाज मंडी नलवी के लिए बीडीपीओ शाहबाद सुमित बख्शी, अनाज मंडी चढुनी जाटान के लिए नायब तहसीलदार शाहबाद परमिन्द्र सिंह, अनाज मंडी पिहोवा नई व पुरानी और अनाज मंडी मलिकपुर के लिए तहसीलदार पिहोवा चेतना चौधरी, अनाज मंडी भौर सैंयदा, गुमथला गढ़ु, थाना गुजरां, कराह साहब के लिए बीडीपीओ पिहोवा नरेन्द्र को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में ओवरआल इंचार्ज होंगे।